टिकर
2 days ago-वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु पंहुची, फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहरा से मुकाबला
2 days ago-नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक में लौट आए 1000 रुपये के 99% नोट - RBI
2 days ago-विपक्ष मान चुका है कि वह 2019 में नहीं जीतेगा : भाजपा महासचिव राम माधव
2 days ago-जम्मू-कश्मीर के बिना भारत की अवधारणा अधूरी - सलमान खुर्शीद
2 days ago-बलात्कारी बाबा की संपत्ति सील, सभी 36 डेरे सुरक्षा बलों के हवाले
2 days ago-पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त किया
2 days ago-पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामागेट मामले में एक और झटका, कौर्ट ने ख़ारिज की पुनर्विचार याचिका
2 days ago-बॉर्डर पर आतंकवादी, अंदर बलात्कारी बाबा और हम उलझे हैं सिनेमा हॉल्स में राष्ट्रगान के लिए - गौतम गंभीर
2 days ago-गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा भगवान राम का हर तीर एक मिसाइल था, राम एक कुशल इंजिनियर थे.
2 days ago-हिंसा के बाद सिरसा में रविवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील

पकड़ा गया चोटी काटने वाला रहस्यमयी साया !

जम्मू: जम्मू के बनतालाब इलाके में एक व्यक्ति राकेश कुमार ने अपने घर से बाल काटने वाले कीड़े को पकड़ने का दावा किया जिसके जाँच के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी।

राकेश ने इस विचित्र कीड़े को अपने बाथरूम में कल रात को देखा था और इंटरनेट पर दी गयी जानकारी से मेल खाने की वजह से राकेश को इसका बाल कटवा कीड़ा होने का शक हुआ। इसके बाद राकेश ने इसको पकड़ लिया और सुबह पुलिस को सूचित किया जिसने राकेश के घर आकर इसको अपने कब्ज़े में ले लिया।

पुलिस अब इस कीड़े को लैब में बेज कर इसके बल कटवा होने की पूछती करेगी वही राकेश ने ये भी बताया की इस कीड़े से बहुत ही असहनीय दुर्गंद यानि की बदबू आती है जिस वजह से ही शयद औरतो को चक्कर आते है।

0

Your Cart