सनी लियोन के मां बनने की इच्छा हुई पूरी, घर आई बेटी
सनी लियोन एक बच्चे की माँ बन गई है. उनके मन में काफी समय से मां बनने की इच्छा जाग रही थी, लेकिन काम में काफी व्यस्त होने की वजह से सनी कोई भी निर्णय नहीं ले पा रही थी. तो आखिरकार लातूर से एक प्यारी सी बच्ची को गोद लेकर सनी काफी खुश नजर आ रही हैं. सभी को इसी बात की जिज्ञासा है कि ये बच्ची कौन है जिसे सनी लियोन ने गोद लिया है.
सनी के मां बनने की खबर दो दिन पहले मीडिया में काफी चर्चा में रही थी. जल्द ही सनी लियोन खुशखबरी देंगी ऐसी चर्चा जोरों पर थी. लातूर की 21 महीने की लड़की को गोद लेने की बात गोपनीय सूत्रों द्वारा पता चली है. सनी लियोन ने कुछ दिन पहले ही ये नेक काम किया है. ज्यादातर माता-पिता किसी बच्चे को गोद लेने से पहले लड़के का चयन करते हैं. लेकिन सनी लियोन और उनके पति डैनियल वेबर ने एक प्यारी सी बेटी को गोद लिया है.
सनी का कहना है कि इस बेटी को हमने नहीं चुना, उसने हमें माता-पिता के रूप में चुना है. हम काफी खुश हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सनी लियोन से उनकी फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने उत्तर दिया था कि उनकी मां बनने की काफी इच्छा है और वो बच्चों को लेकर सोच रही हैं. सनी ने कहा था कि उन्हें प्रेग्नेंसी से डर लगता है क्योंकि वो अभी काम में काफी व्यस्त हैं.